fractional co2 laser- कुछ जो आप जानना चाहें


यदि आप के जीवन में कभी पिंपल्स हुए हैं तो उनके निशान आपके जाब के इंटरव्यू हो या आपकी सगाई होने वाली हो एक आत्महीनता का बोध आप में जगा देता है...इसके निशान जब भी आप दर्पण में देखते हैं तो आपके स्मार्ट लुक को थोङा सा बिगाङ सकता है।।पर सौभाग्य से आजकल ऐसे ट्रीटमैंट्स अपने पास हैं जो आपके चेहरे को इन भद्द निशान और स्कार से वापिस मुक्त कर सकते हैं और आप का चेहरा फिर से खिलखिला उठता है ..और ऐसा ही एक ट्रीटमैंट है co2 fractional laser जो कि आपकी त्वचा की डेमेज्ड बाहरी सतह जो कि स्कार युक्त है उसे हटाकर फिर से ताजगी और चमक प्रदान करता है।तो आज हम बात कर ने वाले हैं इसी ट्रीटमैंट के बारे में ये कैसे किया जाता है और किस तरह ये काम करता है।।इसके हानि लाभ और ट्रीटमैंट करने के बाद कौनसी साबधानियां आपको रखनी चाहिये..

१-क्या होती है फ्रैक्शनल कार्बन डाई आ्क्साईड लैजर

fractional co2 लेजर रिसर्फेशिंग एक प्रकार का स्किन ट्रीटमैंट होता है जो आपके एक्नी स्कार ,डीप रिंकल्स और अन्य स्किन इरेगुलरिटीज जो किसी भी प्रकार के स्कार यथा एक्नी,पोस्ट ट्रामेटिक स्कार याने चोट लगेन के बाद होने वाले स्कार और स्ट्रैच मार्कस आदि के उपचार में काम आती. तथा आपकी त्वचा को बिना कोई नुकसान किये बाहरी खराब खुरदरी स्किन को हटाकर नई त्वचा से बदल कर उसे एकदम फ्रेश लुक देती है।

पर जब लेजर को काम लिया जाता है तो वो हमारी स्किन को जलाने की जगह उसे सुधार कैसे सकती है बस इसी प्रश्न का उत्तर है फ्रैक्शनल लेजर जो कि अपनी टेक्नोलोजी की वजह से अपनी लेजर बीम को बहुत ही छोटी याने मिलिमिटर से भी छोटी  सैंकङों प्रकाश किरणों में बदल देती है जो थोङी थोङी दूरी पर त्वचा में न दिखने वाले बहुत छोटे छोटे सुराख बना देती है..जो धीरे धीरे जब हील होते हैं तो आपकी पुरानी त्वचा को नई फ्रैश त्वचा से बदल देते हैं और आपके निशान पहले कम होते चले जाते हैं..

जैसे यदि किसी कांच के ऊपर गोली चलाइ जाये तो वो उसमें छेद कर सकती है पर यदि किसी डंडे से मारी जाये तो पूरा शीशा टूट कर बिखर जाता है इसी प्रकार फ्रैक्शनल लेजर त्वचा में माइक्रोस्कोपिक इंजरी करती है जिससे आस पास की त्वचा बिल्कुल अप्रभावित रहती है और इसके बाद जिस प्रकार से चोट लगने के बाद शरीर नया कोलेजन बनाता है उसी प्रकार की प्रक्रिया फ्रैक्शनल लेजर से होती है और नई त्वचा बनती है जो पुरानी स्कार को बदल कर धीरे धीरे  इसे भरने का काम करती है और जो नई त्वचा धीरे धीरे आती है वो आपकी त्वचा को एक नया फ्रैश लुक देती है। है।


2. इससे कौन कौनसे उपचार किये जा सकते हैं

हालांकि फ्रैक्शनल कार्बन डाई आक्साईड लेजर हर प्रकार के स्कार को ठीक करने का काम करती है इसके अलावा भी अन्य कई चीजों को भी इससे ठीक किया जा सकता है

  • Age spots

  • Crow’s feet

  • Enlarged oil glands (especially around the nose),large pores

  • Fine lines and wrinkles

  • Hyperpigmentation

  • Sagging skin

  • Sun damage

  • Uneven skin tone

  • Warts

अधिकतर ये सारे ट्रीटमैंट्स चेहरे पर ही करने वाले होते हैं पर आवश्यकतानुसार हाथ पांव या पेट पर भी जैसे स्ट्रैच मार्कस में ये काम आती है

३. किसको ये ट्रीटमैंट नहीं करवाना चाहिये।
जिन लोगों को एक्टिव एक्नी ज्यादा हो,पहले से कोई इंफेक्शन है,कीलोइडल टैंडेंसी है,या जिनका आईसोट्रिटिनोईन ट्रीटमेंट चल रहा है ऐसे लोगों को ये नहीं करवाना चाहिेय ,आपका स्किन स्पेशियलिस्ट स्वयं ही इसे मना कर देगा.इसके अतिरिक्त यदि आपके डाइबिटीज है तो भी ये आपको अतिरिक्त सावधानी की आवश्यकता पङती है।
4. कैसे किया जाता है लेजर रिसरफैसिंग-
fractional CO2 laser से laser resurfacing करने से पहले एक लोकल एनेस्थेटिक जैल लगाई जाती है लगभग एक घंटा पहले जिससे आपकी त्वचा सुन्न हो जाती है..लेजर रिसर्फेसिंग की सारी प्रकृया तो मात्र १५-२० मिनट की ही होती है।हमारे पास जो लेजर है एक्यूपल्स जो कि विश्व की सर्वश्रैष्ठ मशीन मानी जाती है उसकी सुपर पल्स लाईट एनर्जी जो कि विश्व में सबसे कम समयांतराल याने ड्यूरेशन की हाई पीक पावर लेजर लाइट होती है जो कि त्वचा को जलने की बजाय वाष्पित या वेपोराईज कर देती है और माइक्रोस्कोपिक चैनल्स बना देती है और आपकी त्वचा में नेचुरल हीलिंग प्रासेस को प्रारंभ कर कालेजन प्राडक्शन और रिमोडलिंग शुरु करने के लिए पर्याप्त होता है जो कि धीरे धीरे पुरानी डेमेज्ड स्किन को रिप्लेश कर नई स्वस्थ त्वचा बनाती है।
5. ट्रीटमैंट की पूर्व तैयारी
fractional CO2 laser procedure प्रांरंभ करने से पहले हमें कुछ सावधानियां रखनी चाहिये जैसे
बहुत तेज धूप से बचना चाहिेय..याने कि कम से कम एक दो हफ्ते पहले से ही आपको सन स्क्रीन लगाना चाहिये और तेज धूप में नहीं जाना चाहिये,,
अन्य कोई दवाई जिसमें दर्द की दवाई यथा एस्पिरिन,आईबू प्रोफेन जैसी दवाईयां न लें तो अच्छा है क्यों कि ये रिसर्फेसिंग करते समय हल्का फुल्का ब्लीडिंग कर सकती है
रेटिनोइड्स जैसे आईसोट्रिटिनाइन कम से कम तीन महिने पहले बंद कर देना चाहिये।
अपने चिकित्सक को एक बार अवश्य दिखा दें कहीं हर्पीज इंफेक्शन या कीलोइड या हाइपर ट्रोफिक स्कार की टेंडेंसी न हो..

6. रिकवरी में कितना समय लगता है


डाऊन टाईम याने उपचार के बाद बाद कितने दिनों तक आपके चेहरे उपचार के निशान दिखाई देते हैं 

fractional technologyकी वजह से जो माइक्रोथर्मल जोन्स लेजर लाईट द्वारा बनाये जाते हैं इनके बीच में सामान्य त्वचा मौजूद होती है जो कि आस पास की त्वचा को फटाफट ठीक होने में मदद करते हैं। जिससे इसका डाऊन टाइम याने रिकवरी पीरियड अर्थात ट्रीटमैंट के छोटे मोटे निशान आपकी त्वाच पर बहुत कम समय के लिए यथा ५-७ दिन तक ही दिखाई देते है उसके बाद त्वचा एकदम सामान्य हो जाती है।  

7. दर्द कितना होता है

हां ये तो नहीं कहा जा सकता कि दर्द नहीं होता पर एनेस्थ्टिक जैल को घंटाभर ठीक प्रकार से लगाने के बाद वो काफी हद तक कम महसूस होता है।फिर भी हल्की फुल्की जलन या चुभन जैसी हो सकती है जो असहनीय नहीं होती और सामान्य तया बङे आराम से सहन कर ली जाती है..और आपका पूरा प्रोसिजर लगभग दर्द रहित ही होता है।और सबसे बङी बात है कि ये प्रक्रिया बहुत ही कम समय लेती है और जैसे ही आपका उपचार पूरा होती है जलन लगभग समाप्त हो जाती है।

9. उपचार से होने वाले साईड इफैक्टस

चूंकि fractional CO2 laser procedure आपकी त्वचा में लेजर के द्वारा त्वचा में एक तरह से ऊर्जा प्रवाहित कर उसे गर्म भी करती है तो इसे एक दो दिन के लिए हल्की फुल्की सूजन,ललाई इत्यादी दिखाई दे सकती है.धीरे धीरे आपकी स्किन दो तीन दिन के लिए हल्की गहरे रंग की होती है जो कि जैसे ही लेजर के निशान उतरते हैं एकमदम सामान्य और फ्रैश दिखाई देने लगती है।याने अधिकतम पांच सात दिन में ये सामान्य हो जाती है।

  • बुरी से बुरी परिस्थिति में ये ललाई एक दो हफ्ते तक रह सकती है।यदि उपचार के बाद सन स्क्रीन बताये अनुसार याने कम से कम ५० एस पी एफ दिन में दो तीन बार नहीं लगाई जाती है तो त्वचा थोङी सांवली दिखाई दे सकती है पर यदि सावधानी बरती जाती है और सन स्क्रीन समय पर लगा रहे हैं तो ऐसा कम ही होता है।ये भी निर्भर करता है कि कौनसी लेजर काम ली गई है..जैसे हमारे क्लिनिक पर हम जो लेजर काम लेते हैं वो यू एस एफ डी ए द्वारा प्रमाणित विश्व की सर्वश्रैष्ठ लेजर है जो कि इस मामले में बेहद सुरक्षित है।चूंकि लेजर से होने त्वचा में होने वाली इंजरी बहुत ही माईक्रोस्कोपिक होती है तो ऐसे में इंफेक्शन होने की गुंजाईस न के बराबर होती है सो एंटी बायोटिक की जरूरत भी नहीं पङती।


10. उपचार के बाद की सावधानियां

fractional CO2 laser procedure के बाद पहले 24-48 घंटे तक चेहरे पर हल्की फुल्की जो सूजन है उसे थोङा कम करने के लिए आप आईस पैक या सामान्य रूप से प्लास्टिक की थैली में बर्फ लेकर सैक कर सकते हैं जो बङा आराम देता है. दिन में दो तीन बार आपको मोश्चराईजर लगाना चाहिये जो कि और किसी जैंटल क्लिंजर जो कि आपका चिकित्सक बताता है वही काम लें और किसी भी प्रकार के मैकअप से कुछ दिन के लिए बचें । क्यों कि ये आपकी स्किन को इरिटेट कर सकता है।दो दिन के बाद अब आप अपने काम पर भी जा सकते हैं पर आपको सन स्क्रीन जो कि कम से कम 50spf वाला हो वो भी दिन में दो तीन बार लगाना बहुत अनिवार्य है जोकि आपकी त्वचा को सूर्य की हानिकारक किरणों से बचाता है और आपकी त्वचा को सांवला होने से रोकता है, कम से कम एक हफ्ते तक आपको स्विमंग या जिम जाने से बचना चाहिेये।

11. उपचार में होने वाला खर्च

ये उपचार ४-५ बार किया जाता है वो भी दो तीन महिने के अंतर पर और एक बार की ट्रीटमैट कोस्ट लगभग तीन से छ हजार तक हो सकतीहै वो निर्भर करता है आपका एरिया कितना है और स्कार किस प्रकार के हैं।

12. क्या इसका परिणाम हाथों हाथ दिखाई देता है


ये निर्भर करता है कि आप क्या उपचार ले रहे हैं जहांतक त्वचा की ग्लो का प्रश्न है या अन्य पिगमेंट संबंधित निशान की बात है तो ये हाथों हाथ हट जाता है पर यदि आप स्कार की बात करते हैं तो ये धीरे धीरे यानि कुछ हफ्तों बाद फर्क दिखाना प्रारंभ करता है जो कि कुछ महिनों तक ये प्रक्रिया चलती रहती है।

13. कितनी बार ये उपचार लेना होता है

स्कार ट्रीट मैंट के लिए ये उपचार तीन से बार लेना होता है जो कि 8-10 हफ्तों के अंतर पर होते हैं.

हमारे पास सुपर पल्स टैक्नोलोजी युक्त विश्व की सर्वश्रैष्ठ मानी जानी वाली एक्यूपल्स लैजर है और हम पिछले 8-9 वर्ष से ये उपचार नियमित रूप से करते हैं इसके लिए हमारे पास राजस्थान के अलावा आस पास के प्रदेश यानि हरियाणा दिल्ली और पंजाब से भी कई बार मरीज आते हैं..

उपचार से पहले एक चीज अवश्य ध्यान रखें कि आपकी मशीन एफडीए प्रमाणित हो,और करने वाला आपका स्किन स्पेशियलिस्ट पर्याप्त अनुभवी हो..

फ्रैक्शनल co2 लैजर ट्रीटमैंट आपकी विभिन्न प्रकार के स्कार्स को बिना किसी सर्जरी के धीरे धीरे ठीक कर त्वाच को फिर से एकदम नया कर देता है।ये आपकी डैमेज हुई त्वचा की बाहरी सतह को साफ कर नया कौलेजन का निर्माण करता है जो कि आपकी स्किन को नया हैल्दी और यंग लुक देता है।मात्र एक घंटे की इस प्रक्रिया के बाद आप अपनी प्रतिदिन के सामान्य कार्य करना प्रारंभ कर सकते है एक नये और बढे हुए आत्मविश्वास के साथ.


Comments

Popular posts from this blog

स्ट्रैच मार्क्स-कारण ,बचाव व उपचार

चिकन पोक्स (chicken pox)

दाद याने फंगल इंफेक्शन के बार बार होने से कैसे बचें