एक्नी वाल्गारिस यानी पिम्पल्स उपचार
.jpg)
पिछले अंकों में मैंने एक्नि के उपचार के बारे में चर्चा की थी पर इसमें से एक औषधी हमने छोङ दी थी आइसो ट्रिटिनॉइन .यह एक चमत्कारिक औषधी है और सबसे गम्भीरतम Nodulo cystic acne में drug of choiceयानि सर्वोत्तम दवाई है .और मात्र 3 से 4 महिनों के उपचार में आशातीत परिणाम देती है पर इस औषधी के साथ कुछ समस्याएं हैं जैसे एक तो यह थोङी महंगी है इसका 1 महिने का कोर्ष हि करीब 1.5 से 2 हजार रूपये का होता है जो एक साधारण मरीज के बूते के बाहर की बात है ,दूसरे यह एक teratogenic drug है अर्थात यदि इसके देने के 1 वर्ष के भीतर गर्भ धारण होता है तो होने वाले बच्चे पर गम्भीर दुष्परिणाम हो सकते हैं इसलिए बहुत अधिक आवश्यक होने पर ही इसे काम लिया जाता है,और वह भी मरीज को पूरी तरह समझाकर कयों कि ऐसे में ईलाज बन्द करने के करीब एक वर्ष तक गर्भ धारण की कतई मनाही होति है.
इसके अलावा शुरू करने के करीब महीने भर में चेहरे की त्वचा,नाक ,आंख, आदि में सूखापन महसूस हो सकता है जिसे आसानी से क्रीम लगाकर ठीक किया जा सकता है .
थोङी मुश्किल औषधी होने के बाद भी यह अपने असर के कारण विषेशग्यों की पसन्दीदा औषधी है.
उपसंहार---
जो कि पिछली कुछ कङियों में हमने एक्नी या पिम्पल्स के बारे में जितना कुछ भी जाना इसका निष्कर्ष यही है कि पन्द्रह वर्ष की आयु में जब ये शुरु होति है तब से लेकर करीब पच्चीस वर्ष की उम्र तक ये निकल सकती हैं और आज तक उपलब्ध तमाम उपचारों से इसे मात्र नियन्त्रित ही किया जा सकता है .अब प्रश्न यह उठता है कि जब ये निकलनी ही हैं तो उपचार करने से क्या लाभ है , तो इसका सीधा जवाब ये है कि समय पर उपचार करने कम से कम उपचार द्वारा चेहरे को कुरूप होने से बचाया जा सकता है,नहीं तो हर बनने वाली फुंसी अपना एक निशान छोङ जाती है और धीरे धीरे सारा चेहरा खराब हो जाता है और यह सब कुछ सम्भव है बहुत कम खर्चे और परेशानी से .जरूरत है एक अच्छे सौन्दर्य विषेशग्य की.
इसके अलावा शुरू करने के करीब महीने भर में चेहरे की त्वचा,नाक ,आंख, आदि में सूखापन महसूस हो सकता है जिसे आसानी से क्रीम लगाकर ठीक किया जा सकता है .
थोङी मुश्किल औषधी होने के बाद भी यह अपने असर के कारण विषेशग्यों की पसन्दीदा औषधी है.
उपसंहार---
जो कि पिछली कुछ कङियों में हमने एक्नी या पिम्पल्स के बारे में जितना कुछ भी जाना इसका निष्कर्ष यही है कि पन्द्रह वर्ष की आयु में जब ये शुरु होति है तब से लेकर करीब पच्चीस वर्ष की उम्र तक ये निकल सकती हैं और आज तक उपलब्ध तमाम उपचारों से इसे मात्र नियन्त्रित ही किया जा सकता है .अब प्रश्न यह उठता है कि जब ये निकलनी ही हैं तो उपचार करने से क्या लाभ है , तो इसका सीधा जवाब ये है कि समय पर उपचार करने कम से कम उपचार द्वारा चेहरे को कुरूप होने से बचाया जा सकता है,नहीं तो हर बनने वाली फुंसी अपना एक निशान छोङ जाती है और धीरे धीरे सारा चेहरा खराब हो जाता है और यह सब कुछ सम्भव है बहुत कम खर्चे और परेशानी से .जरूरत है एक अच्छे सौन्दर्य विषेशग्य की.
Comments
मुखपृष्ट का चित्र बहुत बडा है, अत: आपके कई पाठको को यह ठीक से नहीं दिखता. इसे छोटा कर दें -- शास्त्री जे सी फिलिप
हिन्दी ही हिन्दुस्तान को एक सूत्र में पिरो सकती है
http://www.Sarathi.info
[url=http://avmost.com]Free Porn Video[/url]
[url=http://avmost.com]Free Porn Video[/url]
[url=http://avmost.com]Free Porn Video[/url]
[url=http://avmost.com]Free Porn Video[/url]
[url=http://truebluepokies4u.com]online pokies australia[/url]