डैंड्रफ या रूसी
यह एक सर्व सामान्य समस्या है जिसमें हमारे बालों में छोटे छोटे सफेद सफेद छिलके बालों में हो जाते है थोङे तो सामान्यतया हर किसी के होते हैं पर जब ये बढ जाते है तो बङी समस्या हो जाती हैं,तब ये बालों के साथ साथ सिर की त्वचा को भी प्रभावित करते हैं तो वहां तेज खुजली के साथ हल्की सूजन आ जाती है.इसके साथ ही यह रूसी चेहरे पर जैसे भौहें ,पलकें ,ठुड्डी के ऊपर.कान के पीछे,नथुनों के बगल में जमा होकर seborrhic dermstitis का रूप ले लेती है.तब दूरदर्शन पर आने वाला वह विज्ञापन स्मरण करें जिसमें नायक नायिका के सामने खङा बार बार सर खुजलाता है ,यानि असहनीय खुजली होती है.
कारण---- रूसी का प्रमुख कारण pityrosporum ovale/mellasezia furfur नामक कवक जो हमारे शरीर पर सामान्यतया उपस्थित होता है ,है.सामान्य तया यह किसी तरह की कोई बीमारी पैदा नहीं करता पर जब यह बढ जाता है तब ये सारी समस्याएं प्रारंभ होती हैं.
निवारण ----उपचार दो चीजों को ध्यान में रखकर किया जाता है1-रूसी का उपचार2-इसके साथ होने वाली seborrhic dermstitis का उपचार.
रूसी के उपचार के लिए कवक रोधी (antifungal)शैंपू बहुत उपयोगी होते हैं,जिनमें selenium sulphide,kotoconazole,ZPTO,miconazole आदि औषधियों युक्त कई सारे शैंपू बाजार मेंNIZRAL,SCALP,CONADERM,ARCOLAN,SELSUN आदि नामों से मिलते हैं.इनको नहाने के पांच मिनिट पहले बाल गीले कर लगायें और पांच मिनिट बाद बाल धोलें.चाहें तो इसके बाद कंडीशनर का उपयोग भी किया जा सकता है.तुरंत बाल धोने पर वांछित असर नहीं होता है.यह सब आप प्रारंभ के 5-7 दिन प्रतिदिन और उसके बाद सप्ताह में दो दिन करें जब तक की यह नियंत्रण में नहीं आ जाता है,चूंकी कारण हमारे शरीर पर ही उपस्थित है तो ये कल्पना की किसी भी उपचार से यह हमेशा के लिए समाप्त हो जायेगी गलत है इसलिए ये भी समझ लें कि जब यह समस्या होती है तो मात्र उपरोक्त उपचार करने से बङे आराम से ये सब नियंत्रित किया जा सकता है.और जब यह ठीक रहे तो फिर सामान्य शैंपू काम लिया जा सकता है,
DERMATITIS के उपचार के लिए शुरू के दस पांच दिन कोई हल्का स्टीरॉयड लोशन जैसे diprovate,desowen,लगाया जा सकता है.पर इससे ज्यादा न लगायें.
ये ध्यान रहे कि यह सब आपकी सामान्य जानकारी के लिये है यदि कुछ पूछना है तो आप मुझे मेल कर सकते हैं.
Comments
baalo me khujali hona kya dendruff ke karan hi hota hai ... kya iske koi duisra karan bhi ho sakata hai ... dendruff khatm hone ke baad hame anti dendruff shempoo use karana chahiye ki nahi ... kya baalo me oil lagana iska 1 karan ho sakata hai ... kya isake karan baal jharte hai ... kya iska jamav baalo ko ugane nahi deta ...
http://goo.gl/tcsDsi
surender